एक साथ, एक परिवार के 11 सदस्यों का उनके ही घर में मृत पाए जाना, इस खबर ने देश भर में सनसनी मचा दी। जांचकर्ताओं के पास इस घटना को लेकर जवाबों से ज़्यादा सवाल थे।
मीडिया प्रेशर के साथ-साथ तमाम तरह की अफ़वाहें इस मामले के ईद-गिर्द घूमती रही। घर के अंदर से 11 डायरी बरामद हुईं, जिनमें चौंकाने वाली लेकिन अहम जानकारियां दर्ज थीं।